Abhi Read Karne Ke Liye Click Kare
Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे यूँ कर सकते हैं ठीक - SEO Tips In Hindi

Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे यूँ कर सकते हैं ठीक



How to change pan card name and other details online

Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे यूँ कर सकते हैं ठीक -  आप में से अधिकतर लोगोंं के पास पैन कार्ड होगा और कई लोगों ने इसके लिए अप्लाई भी किया होगा। हम में से कई लोगों की परेशानी तब बढ़ जाती है जब गलती से पैन कार्ड में नाम गलत हो जाता है। हालांकि आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। आप चाहें तो घर बैठे ऑनलाइन पैन कार्ड में अपना नाम बदल सकते हैं और जन्म तारीख के साथ एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?
सबसे पहले आपको बता दें कि अगर आपको नाम बदलना है तो आप असली नाम वाले कागजात की फोटोकॉपी पहले से अपने पास रख लें। इसमें पासपोर्ट, वोटर कार्ड और जन्म प्रमाणपत्र से कागजात शामिल हैं।

Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे ऐसे करे ठीक 

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें। https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html 
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें Application Type में Change and Correction in Existing PAN data के ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

अब कैटेगरी में INDIVIDUAL को चुनना है। इसके बाद नीचे दिये गए कॉलम में अपनी सही-सही जानकारी भरें। मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, ई-मेल आईडी भरने के बाद कैप्चा कोड भरें जो कि सामने एक इमेज में दिख रहा है। इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें।

Click Here

मोबाइल नंबर से आधार लिंक है या नहीं, ऐसे करें पता

अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको 4 विकल्प दिखेंगे। इस पेज पर आपको आधार नंबर और पैन नंबर भरना होगा। किसी भी प्रकार की जानकारी भरते समय थोड़ी सावधानी बरतें ताकि गलती होने की संभावना ना हो।
इसके बाद आपको जरूरी कागजात की कॉपी सबमिट करनी होगी और 120 रुपये देने होंगे। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा। अब ओटीपी को सबमिट करें। अब आपको एक फॉर्म डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा जिसे आप सेव कर सकते हैं या प्रिंट करके रख सकते हैं। अप्लाई करने के बाद आपके द्ववारा दिए गए एड्रेस पर पैन कार्ड 15 दिनों में पहुंच जाएगा।
Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे यूँ कर सकते हैं ठीक Pan Card में छपी गलतियों को घर बैठे यूँ कर सकते हैं ठीक Reviewed by Anonymous on June 29, 2018 Rating: 5

1 comment:

  1. download premium blogger template free, no need to pay , no redirected, without any error, no encrypted script on theme inside like- var code,eval, 100% genuine method to remove footer credit with latest template updtaes with support about themes error fix or other common problems. visit - https://rashmidesigned.ooo

    ReplyDelete

Powered by Blogger.